Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार जिले में पुलिस चौकी के नजदीक 18 लाख की भीषण चोरी

जिले में पुलिस चौकी के नजदीक 18 लाख की भीषण चोरी

0
338

कुशीनगर : जिले में एक सप्ताह में आधा दर्जन से ज्यादा चोरी का मामला सामने आया है इस बार भीषण चोरी का नया मामला कसया थाने के नेशनल हाइवे पुलिस चौकी के नजदीक एक एजेंसी से चोरी का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित द्वारा इस समंध में नजदीक थाने में तहरीर दी गयी है.

खबर के अनुसार नेशनल हाइवे पुलिस चौकी के नजदीक गांव पिपरझाम निवासी अनिल कुमार तिवारी की दुकान है बताया जा रहा है की रविवार रात लगभग 8 बजे दुकान बंद कर घर चले गए सोमवार को सुबह 9 बजे दुकान खोलने पहुचे तो दुकान के शटर का ताला टुटा था.

तथा दुकान के अन्दर रखा मोटरसाइकिल, जीप, ट्रक का टायर, ट्यूब व अन्य सामान गायब था पीड़ित द्वारा चोरी की गयी सामानों की कीमत 18 लाख बताई गयी है.

Prabhat
Advertiseing

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS