Monday, December 23, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकुबेरस्थान ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतो की सूची शासन से...

कुबेरस्थान ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतो की सूची शासन से जारी..

कुशीनगर: नये ब्लाक बनाये गये कुबेरस्थान ब्लाक को तीन अलग-अलग ब्लाक से निकाल कर ग्रामपंचायतो को कुबेरस्थान में शामिल किया गया है, तीन ब्लाक है पडरौना, दुदही, तमकुही विकास खण्ड जिनके अन्दर आने वाले पंचायत को शामिल किया गया है.

कुबेरस्थान ब्लाक में शामिल नयी सूची…

  • सरया बुजुर्ग, सेमरा हदरे पट्टी, रजवटिया, कोटवा टीकमपार, जोगिया, महुअवा देवरिया, माधोपुर बजुर्ग, तमकुही, बरवा राजापाकड़, महुअवां बुजुर्ग, सोंदिया बुजुर्ग, देवपोखर, बसडीला पांडेय, कोरया, महुअवां बुजुर्ग, सखवनिया बुजुर्ग, पिपरासी, कोहरवलिया, पिपरा जटामपुर, सोरहवां, जंगल विशुनपुरा, हरैया बुजुर्ग, बरहज, होरलापुर, सिधुआं बांगर, बैजनाथपुर एवं कोहड़ा
  • गोडरिया, धर्मपुर पर्वत, बांसगांव, अमवा दीगर, दुदही, पडरौन मडुरही, मिश्रौली, अजही, शाहपुर खलवा पट्टी, विशुनपुर वरियापट्टी, पृथ्वीपुर, कतौरा, गौरी श्रीराम, चाफ, कोकिल पट्टी, तिलक पट्टी, बड़हरा बुजुर्ग, बैकुंठपुर, अहिरौली, बतरौली, खुरखडवा, जंगल लाल छपरा
  • सेमराहदरे, जंगल बेलवा, जंगल बकुलहां, सहुआडीह, देवरिया पांडेय, बलोचहां, गुलेलहां, धर्मपुर बुजुर्ग, गांगरानी, पकड़ी खुर्द, रसूलपुर बेलही, टड़वां, पलिया मिल्की, परसादपुर, सिधुआ भाठ, दमवतिया, चौपरिया, रहसू खुदरा, साढ़ी बुजुर्ग, साढ़ी खुर्द, मठिया नरईपुर

सभी ग्राम पंचायते कुबेरस्थान ब्लाक में शामिल किये गये है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular