महराजगंज : सोमवार को महराजगंज के हरपुर तिवारी में एसबीआई शाखा पर सोमवार को धन निकासी को लेकर भारी बवाल हो गया दरअसल सिपाही ने गेट पर लाइन में खड़ी दो महिलाओं को लाठी से पीट दिया.
लोगों ने विरोध जताया तो सिपाही ने जबाब में रायफल तान दी, इसके बाद गुस्साई भीड़ ने सिपाही को दौड़ा कर पकड़ लिया फिर महिलाएं सिपाही पर टूट पड़ीं उनका रायफल तानना उन पर ही भारी पड़ गया .लोगो के अनुसार
महिलाएं एव पुरुष रात दो बजे से ही बैंक के सामने लाइन में लग गये थे सोमवार को भी बैंक में कैश नहीं पहुंचा लेकिन धन आने की उम्मीद में सभी पुरुष महिलाएं बैंक के सामने जमे हुए थे.
दोपहर में बैंक से निकला पुलिसकर्मी ने मुख्य गेट खाली करने के लिये धक्का देने लगा इस पर भी लोग जब नहीं हटे तो लाठी चलाने लगा इस दौरान कई महिलाये घायल हो गयी इससे जनता भड़क गयी तथा उसका विरोध किया तो सिपाही ने आव देखा न ताव तान दी अपनी रायफल इसके बाद वहा का माहोल बिगड़ गया और महिलाये पुलिस पर कहर बन कर टूट गयी .
महिलाओं का कहना था कि सिपाही रोजाना बैंक के अंदर से पैसा निकाल कर बिना लाइन में लगे ही अपने चहेतों को देता है.हालांकि अधिकारी इस घटना से इनकार कर रहे है परन्तु ये पब्लिक है सब जानती है.