आंध्र प्रदेश में एक मामला सामने आया है जो मीडिया में आया है कि जहां एक चोर गांव के देवी मंदिर में जगले को में होल कर मंदिर में जा घुसा,
और मंदिर के जेवर चुरा उसी होल से निकल रहा था कि उसी में फस गया।और सुबह तक पूरा कोशिश करने के बाद भी नही निकल पाया।
आखिर में वह मदद के लिये पुकारने लगा जिस पर गांव वाले इकठ्ठा हुये, उसे कोसते हुये बाहर निकाल स्थानीय पुलिस को सौप दिया।
सबसे रोचक बात जिस जगले के होल से वह मंदिर में गया लेकिन बाहर नही निकल पाया।उसे लोगो ने देवी मां चमत्कार बताया, वही लोगों ने बुरे काम का बुरा नतीजा कहाँ।