पुलिस वर्दी पहनकर बदमाशों ने असली पुलिसकर्मी से की लूटपाट

0
1129

देवरिया : रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र के चईयापुर चौराहे के नजदीक पुलिस की वर्दी पहन बदमाशों ने असली पुलिसकर्मी से लूटपाट करने का मामला सामने आया है पीड़ित कर्मी महराजगंज जिले में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात है जो रक्षाबंधन पर अपने घर पर आया हुआ था.

ख़बर के अनुसार शनिवार को शैलेश जो पुलिस महकमे में महराजगंज जिले में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर कार्यरत है किसी कार्यवस कसया जाने के दौरान रास्ते में पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति ने उनसे बाइक पर लिफ्ट मांगी जिस पर अपने विभाग का समझ बैठा लिया.

आगे जाकर चईयापुर चौराहे के नजदीक सुनसान जगह देख वर्दी पहने बदमाश ने शैलेश से बाइक रोकने कहा वहा रुकते ही अन्य दो बदमाश भी आ गये तथा तीनों ने शैलेश की पिटाई के साथ-साथ जेब में रखे 40 हजार रुपए नगदी, मोबाइल और सोने की अंगूठी लूट फ़रार हो गये.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.