Wednesday, October 30, 2024
Homeकुशीनगर समाचारआयोग के उड़न दस्ते ने तीन लाख रूपये जप्त किये

आयोग के उड़न दस्ते ने तीन लाख रूपये जप्त किये

कुशीनगर : कुशीनगर’ के रामकोला थाने के अंतर्गत कप्तानगंज – पडरौना मार्ग पर रविवार रात को चुनाव आयोग के उड़न दस्ते की टीम व एसओ रामकोला थाना ने संयूक्त रूप से मिलकर वाहन चेक कर रहे थे.

इसी दौरान गोरखपुर के व्यवसायी के वाहन से करीब 3 लाख नकदी बरामद हुए इस समंध में जानकारी मागने पर कोई ठोस जबाब न देने पर उड़न दस्ता प्रभारी ने पैसे को जप्त कर आयकर विभाग को सूचित कर दिया.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular