Friday, December 1, 2023
Homeकुशीनगर समाचारआयोग के उड़न दस्ते ने तीन लाख रूपये जप्त किये

आयोग के उड़न दस्ते ने तीन लाख रूपये जप्त किये

कुशीनगर : कुशीनगर’ के रामकोला थाने के अंतर्गत कप्तानगंज – पडरौना मार्ग पर रविवार रात को चुनाव आयोग के उड़न दस्ते की टीम व एसओ रामकोला थाना ने संयूक्त रूप से मिलकर वाहन चेक कर रहे थे.

इसी दौरान गोरखपुर के व्यवसायी के वाहन से करीब 3 लाख नकदी बरामद हुए इस समंध में जानकारी मागने पर कोई ठोस जबाब न देने पर उड़न दस्ता प्रभारी ने पैसे को जप्त कर आयकर विभाग को सूचित कर दिया.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular