Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कुशीनगर में हाईटेक बस अड्डे के लिये सांसद ने मुख्यमंत्री से की...

कुशीनगर में हाईटेक बस अड्डे के लिये सांसद ने मुख्यमंत्री से की मांग

0
570

कुशीनगर (प्रभात):कुशीनगर में हाईटेक बस अड्डा के लिये कुशीनगर से सांसद राजेश पाण्डेय ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर सासंद ने कुशीनगर में एयरपोर्ट व रेलवे लाइन के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराते हुए यहां हाइटेक बस अड्डा निर्माण को आवस्यक बताया इसकी मांग की.

इस समंध में मुख्यमंत्री ने अधिकारिओ को प्रभावी तरीके से कार्य करने को कहा है,अब आने वाले दिनों में अगर प्रदेश सरकार इस बारे में प्रभावी कदम उठाती है तो जिले को एअरपोर्ट,रेल के बाद हाईटेक बस अड्डा के रूप में जनता को एक बहुत बड़ी सौगात मिलेगी.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS