Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कागज की गड्डी देकर जालसाजी कर पैसे लूटने वाले दो गिरफ्तार

कागज की गड्डी देकर जालसाजी कर पैसे लूटने वाले दो गिरफ्तार

0
1192

कुशीनगर :शुक्रवार को सुकरौली पुलिस चौकी पुलिस ने दो शातिर जालसाजो को पकड़ने में कामयाबी पाई जो बैंको के आस-पास रहते थे तथा पैसे निकालने आये लोगों को अपना शिकार बनाते थे,वे लोगों को अपने बातों में उलझाकर कागज की गड्डी थमा पैसे लेकर फ़रार हो जाते थे.

इस तरह की घटना पिछले दिनों हुई थी जहा जालसाजो ने एक अरविन्द पुत्र जगदीश से चार हजार रूपये लेकर फ़रार हो गये थे जिसके शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ़ जालसाजी का मामला दर्ज किया था इसी क्रम में सुकरौली चौकी प्रभारी निरंजन राय ने सद्दाम हुसेन पुत्र नूरेन निवासी सुबुधिया थाना अहिरिली बाजार, और गुलशन अरोरा पुत्र बिनोद अरोरा को एक कट्टा, कारतूस और कागज की गड्डी और 2500 रुपये के साथ पकड़ा जिन पर जालसाजी और आर्म्स एक्ट में कार्यवाही की गयी है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS