कुशीनगर (प्रभात): रक्षाबंधन त्योहार के मदेनजर मिठाई और उसे बनाने में लगने वाले पदार्थों की जाँच खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा हाटा में किया गया जहा बाघनाथ चोराहा पर एक रोडवेज बस से डेढ़ क्विंटल से अधिक नकली खोवा बरामद किया गया.
जिसका कोई मालिक गाड़ी में मौजूद नहीं था जिसका पता लगाया जा रहा है बताया जा रहा है की अभिहीत अधिकारी रामअवतार सिंह यादव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी हाटा अमित राय एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी तमकुहीराज आरडी यादव की टीम हाटा कस्बे के बाघनाथ चौराहे पर जाँच करने पहुंची.
जहा जाँच के दौरान भारी मात्रा में नकली खोवा बरामद हुआ यह सभी नकली खोवा का इस्तमाल रक्षाबंधन पर मिठाई बनाने में होना था,अधिकारियों का कहना है की मिलावट व नकली समानों के खिलाफ जाँच व कारवाही लगातार जारी रहेगी.