कुशीनगर (प्रभात):रविवार को विशुनपुरा थाना के गंगलवा पुल के पास से विशुनपुरा थाना पुलिस और स्वाट टीम की मुठभेड़ के बाद दो गैंग-डी-20 के सक्रीय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया जिनके उपर आधा दर्जन से अधिक जिले कई थानों में मामला दर्ज है.
मिली’ जानकरी के मुताबिक विशुनपुरा थाना पुलिस और स्वाट टीम के साथ हुई मुठभेड़ के बाद विशुनपुरा थाना के गंगलवा पुल के पास से दो गैंग-डी-20 के सदस्य रफीक अंसारी पुत्र अली जान और सुरेन्द्र यादव पुत्र रामानन्द निवासीगण बांसगाँव टोला नैनहा थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को अवैध असलहों सहित गिरफ्तार किया गया.
जिसके कब्जे से एक अवैध तमन्चा 315 बोर व एक फायरशुदा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर,एक अवैध तमन्चा 12 बोर व दो जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया.
इन दोनों के खिलाफ जिले के आधा दर्जन थानों में विभन्न संगीन धाराओ 9 से अधिक मामला दर्ज है जिनकी तलास काफी दिनों से पुलिस को थी.
गिरफ्तारी होने पर इन दोनों के विरुध्द थाना विशुनपुरा में मु0अ0सं0- 192/17 धारा- 307 भा0द0वि0 अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया’ है.
इस कारवाही में विशुनपुरा थानाध्यक्ष अरुण कुमार ,स्वाट प्रभारी श्यामलाल यादव,si विकास यादव,si संजय मिश्र, तथा थाने व स्वाट टीम के कांस्टेबल शामिल रहे.