Monday, September 9, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकसया से लोगो के बैंक खातो से पैसा उड़ाने वाला, साइबर अपराधी...

कसया से लोगो के बैंक खातो से पैसा उड़ाने वाला, साइबर अपराधी गिरफ्तार

कुशीनगर (प्रभात):शनिवार को कसया थाना पुलिस और जिले की स्वाट टीम/साइबर को बड़ी कामयाबी मिली है जो जिले सहित आस-पास जिलों के लोगो के खातो से पैसा उड़ा लेते थे जिनकी गिरफ़्तारी कसया से हुई है जिसका खुलासा एसपी यमुना प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेस कर किया.

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को मुखबीर से सूचना पर कसया थानाध्यक्ष गजेन्द्र राय और स्वाट टीम ने कसया के कस्बे से छापेमारी कर साइबर अपराध करने वाले सुशांत कुशवाहा पुत्र रामाधार कुशवाहा निवासी मठिया भोखरिया, थाना सेवरही को गिरफ्तार किया गया जबकि उसका एक साथी अँधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया जिसकी तलास पुलिस कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आये अभियुक्त ने बताया की वह और उसका साथी बैंक एटीएम में पैसे निकालने आये लोगो की लाइन में लगकर अपना टारगेट सेट कर पीछे लग जाते तथा उसका कार्ड नंबर और पिन नंबर मोबाइल में रिकॉर्ड कर लेते थे जिसका प्रयोग कर बाद में जस्ट डायल एप्प के पोर्टल से पैसा अपने खाते में ट्रान्सफर कर लेते थे.

उसने स्वीकार किया की देवरिया,महराजगंज,गोरखपुर,बस्ती अन्य जगहों पर लोगो अपना निशाना बनाया है,इनके विरुद्ध कसया थाने में मु0अ0सं0 580/17 धारा 379,420 भादवि व 66D It Act पंजीकृत किया गया है.

पुलिस को उसके वहा से 41,000 हजार रुपया नगद, 03 लैपटाप, 02 प्रिंटर, 01 मानिटर, 01 सी0पी0यू मय कीबोर्ड, 04 मोबाइल, 03 पास बुक व 01 चेक बुक व 01 पैन कार्ड व 02 मास्टर कार्ड बरामद किया गया.

तथा इस कारवाही में थानाध्यक्ष गजेन्द्र राय,स्वाट प्रभारी श्याम लाल यादव,SI विकास यादव स्वाट टीम,SI संजय कुमार मिश्र स्वाट टीम,अन्य शामिल रहे.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular