Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कसया कुशीनगर एअरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुचे प्रभारी मंत्री,ग्रामीणों ने की घेराबंदी

कुशीनगर एअरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुचे प्रभारी मंत्री,ग्रामीणों ने की घेराबंदी

0
667

कुशीनगर (प्रभात):शुक्रवार देर रात निर्माणाधीन कुशीनगर इंटरनेशनल एअरपोर्ट का जायजा लेने पहुचे पूर्व मंत्री कलराज मिश्र,कुशीनगर जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह,सांसद राजेश पाण्डेय तथा विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी,डीएम आन्द्रा वामसी के साथ पहुचे.

जहा ख़बर पाकर रनवे निर्माण में पड़ने वाले गाँव नारायणपुर के ग्रामीण पहुच गये और सभी ने अपनी जमीन का मुआवजा तथा रनवे में पड़ रहे ईदगाह के लिये व्यक्ल्पिक व्यस्था करने की मांग की’ इस पर प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर जल्द कारवाही करने का निदेश जिलाधिकारी को दिया.

वहीं मीडिया से बात-चीत में मंत्री ने कहा की निर्माण प्रक्रिया में आ रही सभी मुआवजा व अन्य समस्याओ का समाधान जल्द कर लिया जायेगा जिससे कार्य प्रभावित न हो.

Prabhat
Advertiseing

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS