कुशीनगर (प्रभात):शुक्रवार को तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर ग्राम के किलवारी टोला की एक 15 वर्षीय लड़की जो शाम 4 बजे साइकिल से बाजार करने निकली थी.
परन्तु घर नही लौटने पर घर वालों को चिंता होने लगी जिससे उसकी खोजबिन जारी कर दी थी शानिवार शाम को ग्रामीणों व पीड़ित परिवार के अथक प्रयास से लड़की की लाश गन्ने के खेत मे क्षत विक्षत हालत में मिला.
लोगों को आशंका है की नाबालिग लड़की से बलात्कार कर हत्या की गयी हैं बरहाल सही स्थिति पोस्टमार्टम के बाद साफ़ हो पायेगा.
वहीं लड़की की साइकिल परिजनों को गांव की सड़क पर लावारिस हालात में मिला था.
पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं ख़बर पाकर क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार लल्लू मौके पर पहुंच पीड़ित परिवार से संवेदना व्यक्त कर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया व एसपी कुशीनगर से वार्ता कर 48 घंटे के अन्दर मामले का पर्दाफाश करने का अल्टीमेटम दिया, अन्यथा कि स्थिति में संघर्ष करने की बात कही.