Friday, October 4, 2024
Homeकुशीनगर समाचारबसपा नेता जावेद इकबाल का राइफल,कारतूस पुलिस ने किया जब्त,मुकदमा दर्ज

बसपा नेता जावेद इकबाल का राइफल,कारतूस पुलिस ने किया जब्त,मुकदमा दर्ज

कुशीनगर (प्रभात): शुक्रवार को नगर पालिका परिषद पडरौना से बसपा के घोषित उम्मीदवार ने नामाकंन भरा वहीं अपने समर्थको के साथ असलहे के साथ गए पूर्व राज्यमंत्री जावेद इकबाल पर पुलिस ने कानूनी कारवाही करते हुए उनका राईफल तथा तीन कारतूस जब्त कर लिया.

वहीं पुलिस ने इकबाल तथा उम्मीदवार इंद्रजीत जायसवाल के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा भी दर्ज कर लिया. बताया जा रहा है की बसपा उम्मीदवार इंद्रजीत जायसवाल अपने समर्थकों संग दोपहर नामांकन करने तहसील पहुंचे थे जहा जावेद इकबाल भी अपने लाव-लश्कर के साथ पहुंचे, वहीं पूर्व राज्यमंत्री का निजी अंगरक्षक राइफल लिए था.

मौके पर मौजूद कोतवाली प्रभारी डा.विनय प्रकाश राय ने राइफल देख इसे कब्जे में ले लिया। इस पर पूर्व राज्यमंत्री ने उच्च न्यायालय के निर्णय का हवाला दे आपत्ति जताई परन्तु पुलिस ने मौके पर उपस्थित भारी भीड़ होने का हवाला दे अपनी कार्यवाही जारी रखीं तथा पुलिस ने राइफल तथा तीन कारतूस को कब्जे में ले लिया.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular