कुशीनगर (प्रभात): विशुनपुरा क्षेत्र के गनेशापट्टी में ट्रैक्टर से खेत की जुताई करते समय एक मासूम हाफसेट की चपेट में आ गया जहा गर्दन कटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. बच्चा खेत जुताई के दौरान खेत के मेड़ पर खड़ा था.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गगलवा के टोला गनेशापट्टी निवासी मनोज यादव के खेत की जुताई हो रही थी जहा गुड्डू नामक मासूम अपनी दादी के साथ खेत देखने गया था वो अपनी दादी के साथ खेत के मेड़ के किनारे खड़ा होकर देख रहा था.वहीं चालक खेत की जुताई कर रहा था खेत में ट्रैक्टर घुमाने के दौरान अचानक गुड्डू हाफसेट की चपेट में आ गया जिससे उसकी गर्दन कट गयी, और मौके पर ही मौत हो गयी.