Monday, December 9, 2024
Homeकुशीनगर समाचारहाईकोर्ट के आदेश पर सड़क की जमीन पर बने घर को प्रशासन...

हाईकोर्ट के आदेश पर सड़क की जमीन पर बने घर को प्रशासन ने तोड्वाया

प्रतीकात्मक

कुशीनगर (प्रभात): रविवार को तमकुहीराज तहसील के परसौनी बुजुर्ग गाँव में हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने सड़क की जमीन पर अतिक्रमण कर घर बनाये कब्ज़ा किये जमीन को मुक्त कराया.

बताया जा रहा है की तरयासुजान थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में सड़क की जमीन पर बने मकान को हटवाने के लिए गांव के ही कुछ लोगों द्वारा उच्च न्यायालय इलाहावाद में पीआईएल दाखिल किया गया था, जिस पर उच्च न्यायालय ने संज्ञान में लेते हुए तहसील प्रशासन को अतिक्रमण हटवाने का आदेश दिया.

इस आदेश के पालन कराने पहुचे एसडीएम गुलाबचंद्र पुरे पुलिस और प्राशानिक अमले के साथ पहुचे और जेसीबी से अतिक्रमण हटवा दिया, इस दौरान सीओ आरके तिवारी, तहसीलदार रामप्यारे, एसओ तरयासुजान, एसओ पटहेरवा  सहित पुलिस और राजस्वकर्मी मौजूद रहे.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular