कुशीनगर (प्रभात):कुशीनगर में बुधवार को त्रिपिटक चांटिंग काउंसिल की ओर से महापरिनिर्वाण मंदिर में अंतरराष्ट्रीय त्रिपिटक चांटिंग समारोह का शुभारंभ हुआ जिसमे 17 देशों के बौद्ध भिक्षुओं सहित अनुयायी त्रिपिटक का पाठ विश्व शांति की कामना के लिये कर रहे हैं जो तीन दिनों तक चलने वाला है.
बुधवार सुबह थाई मंदिर से मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर के मुख्य द्वार तक शांति जुलूस निकाला गया जिसमे 17 देशों के बौद्ध भिक्षुओं के बौद्ध धर्म उपासक-उपासिकाएं शामिल हुये.तत्पश्चात विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, एसपी यमुना प्रसाद, कुशीनगर भिक्षु संघ अध्यक्ष एबी ज्ञानेश्ववर, डाक्टर संघमित्रा अन्य द्वारा कैंडल जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की.