कुशीनगर (प्रभात):खड्डा थाना के गाँव भजन छपरा में धान की मड़ाई करते समय थ्रेसर की चपेट में आने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी इस घटना से पुरे गाँव में शोक पसरा हुआ है.
बताया जा रहा है की बुधवार को गाँव भजन छपरा में श्यामबदन (50)वर्षीय अपने खेत में धान की मड़ाई करा रहे थे.जहा श्यामबदन धान की फसल थ्रेसर मशीन में डाल रहे थे तभी अचानक उनका हाथ मशीन में चला गया उनके चिलाने पर वहां मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर बंद करने दौड़े जब तक थ्रेसर मशीन रुकी तब तक श्यामबदन का शरीर मशीन में लगे धारदार ब्लेडो की चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो चुके जिससे वहा काफ़ी खुन बहने से मौके पर ही मौत हो गयी.