कुशीनगर :शनिवार को ग्राम सभा विशुनपुरा में आयोजित कम्बल वितरण एव इंटरलाकिंग रोड़,एल ई डी बल्ब बिजली कुँवा,सी0 सी0 रोड़ खड़ंजा,पिच सड़क नाली इत्यादि सहित लगभग 1 करोड़ रू0 की परियोजना का उद्धघाटन क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार लल्लू की मौजदगी में कार्यक्रम हुआ.
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में राघवेंद्र कुमार द्रिवेदी(D.P.R.O) जिला पंचायतराज अधिकारी, अति विशिष्ठ अतिथि लालचन्द्र प्रसाद(A.D.O) पंचायत सहायक विकास खंड अधिकारी तमकुही, व संयोजक लल्लन मद्धेशिया जी ग्राम प्रधान विशुनपुरा,भी उपस्थित रहे.
इस दौरान अब्दुल मनान, जिला पंचायत सदस्य,आज़ाद अंसारी, सत्यनारायण मिश्रा,रामाकांत पटेल जी समाज सेवी,नारायण यादव, अध्यक्ष आदर्श ग्रामीण सेवा संस्थान,मनोज सिंह कांग्रेस नेता,रामजी मद्धेशिया क्षेत्र पंचायत सदस्य,अशोक सिंह जी, विनीत गुप्ता,और अमित सिंह जी आदि उपस्थित रहे।