कुशीनगर :26 जनवरी की शाम करीब 7:30 बजे पडरौना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाहीं में हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब रायल स्टेग, 08 पेटी कार से व 70 पेटी ट्रैक्टर ट्राली से कीमत करीब 20 लाख रूपये के बासी बिहार रोड पर सिंघापटटी गाँव के पास गिरफ्तार किया गया.
प्रेस कांफ्रेस में एसपी यमुना प्रसाद ने बताया की गिरफ़्तार अभियुक्तो ने पूछ-ताछ में बताया की वाहनों के नम्बरों को बदल बदल कर तथा उसके द्वारा हरियाणा से शराब लाकर उत्तर प्रदेश व बिहार के सीमावर्ती जनपदों में ऊँचे दामों में बेंचते हैं.
वहीं चारो गिरफ्तार अभियुक्त हरियाणा के निवासी है जिनमे नरेश कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह ,बास बादशाहपुर ,थाना वास जिला हिसार,रामफल पुत्र रामसवरूप जिला-भिवानी, मोहित शर्मा पुत्र योगेन्द्र शर्मा जिला झ्झ्जर, नवीन कुमार पुत्र बलवान सिंह ,जिला –हिसार शामिल है इन सभी के विरुद्ध कोतवाली पडरौना में मु0अ0सं0 31/18 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम व 419/420/467/468/471 भादवि, में मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस को इनके पास से मारुती रिटज कार,स्वराज ट्रैक्टर –ट्राली (जिनमे शराब रख कर ले जाया जा रहा था),6675 रूपये नगद ,3 मोबाइल फ़ोन भी बरामद हुआ है.
गिरफ्तार करनें वाली टीम मे विजय राज सिंह को0 पडरौना, धनंजय कुमार राय, सत्येन्द यादव, रविन्द्र यादव, प्रदीप यादव, अरविन्द व जगमोहन राय स्वाट टीम सुशील सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम 3- कां0 अशोक कुमार सिंह स्वाट टीम, शिवानन्द सिंह, शशिकेश गोस्वामी, रणजीत यादव, चन्द्रभान वर्मा शामिल रह.