कुशीनगर में तैनात महिला टीचर की गोरखपुर में गोली मारकर हत्या

0
2392
Kushinagar news

कुशीनगर : जिले के सुकरौली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय के बिंदुआर में तैनात महिला प्रिंसिपल की रविवार दोपहर गोरखपुर दिनदहाड़े गोली मार दी गयी।

जिसमे महिला टीचर की मौत तथा उनके साथ मौजूद बेटी भी बुरी तरह घायल जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है।

ख़बर के अनुसार गोरखपुर के बशारतपुर की रहनी वाली निवेदिता मेजर(टीचर) अपने बेटी डेलसिया के साथ स्कूटी से कही जा रही थी।

की अचानक आशियाना मोड़ अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने उनपर तबातोड़ फायरिंग कर दी,गोली लगने से दोनों मां-बेटी सड़क पर गिर पड़े,

स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर इन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने टीचर की मौत होने की पुष्टि की तथा बेटी का इलाज जारी है।

घटनास्थल पर जांच करते पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी

वारदात के बाद घटनास्थल पर पुलिस के उच्च अधिकारी पहुँचे तथा शहर में नाकाबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का कोशिश हुई परन्तु अभी तक कोई सुराग नही मिला है।

वही इस मामले की ख़ुलासे के लिये पुलिस की कई टीमें लगी है, देखना है कब तक पुलिस को हत्यारों को पकड़ने में कामयाबी मिलती है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.