Sunday, September 8, 2024
Homeकुशीनगर समाचारपडरौना होप डायग्नोस्टिक सेंटर पर प्रशासन का कोप, सेंटर हुआ सील

पडरौना होप डायग्नोस्टिक सेंटर पर प्रशासन का कोप, सेंटर हुआ सील

कुशीनगर :जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कारवाही के क्रम में गुरुवार को एसडीएम सदर,सीओ सदर,राजस्व कर्मी व स्वास्थ विभाग के अधिकारीयो ने पडरौना नगर के ओंकारवाटिका कालोनी में चल रहे होप डायग्नोस्टिक सेंटर पर पहुच जाँच पड़ताल की जहा कई कागजात व अनिमियताये पायी गयी जिस पर कारबाही करते हुये सेंटर को सील कर दिया गया.

बताया जा रहा है की सेंटर जिस डॉक्टर के नाम से रजिस्टर्ड कराया गया है वो कभी यहाँ बैठते ही नहीं परन्तु अल्ट्रासाउंड जाँच की रिपोर्ट में उनका हस्ताक्षर दिखाया जाता है.जिस पर जाँच टीम ने होप पर कोप बरसाते हुये सेंटर को सील करा दिया.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular