कुशीनगर : सोमवार शाम को कसया के मेन रोड मस्जिद के नजदीक स्कूटी की डिग्गी में रखे दो लाख रूपयें बैंक के जरुरी दस्तावेज़ को शातिर चोरों ने डिग्गी तोड़ पैसे सहित कागजात लेकर फ़रार हो गयें.
मिली ख़बर के अनुसार कसया क्षेत्र के रमवालिया गांव के निवासी पूर्व रेलवे कर्मचारी सुंदेश्वरी पांडेय के घर इसी माह के आखिर में उनके बेटें की शादी है जिसके खर्च के लिये बैक से दो लाख रूपयें निकालकर स्कूटी की डिग्गी में रख कर अन्य कार्य के लिये मस्जिद के सटे सड़क पर गाड़ी खड़ी कर कार्य के लिये गये.
वहा से लौट कर आने पर देखा की स्कूटी की डिग्गी टूटी हुई है पैसे और जरुरी कागजात गायब है.पीड़ित ने पुलिस को पूरी घटना को अवगत कराया परन्तु पुलिस को इस मामले में कोई सुराग नहीं मिल पाया है.