कुशीनगर : तुर्कपट्टी थानान्तर्गत ग्रामसभा नौतन हर्दो के टोला खैरटिया में शनिवार को मस्जिद में बरेलवी मतवालम्बियों द्वारा नमाज के बाद सलाम पढ़ते समय देवबंदी मतवालम्बियों द्वारा मना करने के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डण्डे चले जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग लहूलुहान हो गए। सूचना पाते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँच दोनों पक्षों को गिरफ्त में लेकर मुक़दमा पंजीकृत कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार खैरटिया में शुक्रवार की सायं मस्जिद में ग्रामवासी इरशाद, साबिर, लड्डन, इमरान, सफदर व टुनटुन आदि बरेलवी मत के अनुसार नमाज के बाद सलाम पढ़ने की रस्म अदा कर रहे थे जिन्हें देवबन्दी मतवालम्बियों ने मना किया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। नमाज पढ़ने वाले गाँव के कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर तत्काल मामला शान्त करा दिया।
किन्तु शनिवार को प्रातः आठ बजे खार खाये ईशा पुत्र अदालत, साबिर व इरशाद पुत्र ईशा, लड्डन पुत्र लियाकत, इमरान पुत्र साबिर सफदर पुत्र शहनवाज़ तथा टुनटुन पुत्र अनवर आदि लाठी-डण्डा से लैस होकर सलाम पढ़ने से मना करने वाले इकबाल व इरशाद पुत्र सफी व लतीफ़ पुत्र बुधई को ललकारते हुए पीटकर लहूलुहान कर दिया। दोनों पक्षों में मारपीट के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
वहीं घटना की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष दुर्गेश सिंह तत्काल मौके पर पहुँचे तथा दोनों पक्षों की गिरफ्त में लेकर आये तथा तहरीर के आधार पर मुक़दमा पंजीकृत कर लिया। इस विवाद में ईशा आदि के पक्ष की महिला नूरहसीना का आरोप है कि मारपीट के दौरान इक़बाल व इरशाद की पिटाई से मेरा दाहिना हाथ टूट गया तथा मेरा दस दिसंबर को पैदा हुआ नवजात पुत्र असरार की मृत्यु हो गयी।
घटना की जानकारी होने पर सदर पुलिस उपाधीक्षक नितेश प्रताप सिंह ने भी मौके पर पहुँचकर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त किया। पुलिस मृत बच्चे को अन्त्य परिक्षण के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी।
रिपोर्ट, सौ०-नूर सलाम