कभी भी हम इस एयरपोर्ट को इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए प्रारंभ कर सकते हैं : सीएम योगी आदित्यनाथ

1
1082
Kushinagar airport
Kushinagar airport

कुशीनगर : 17 जुलाई को लखनऊ में जेवर एयरपोर्ट की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर एयरपोर्ट के बारे में कहा कि 

कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में हमारा कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

कभी भी हम इस एयरपोर्ट को इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए प्रारंभ कर सकते हैं।

यह संकल्पों को एक नई उड़ान देने का बेहतरीन डेस्टिनेशन प्रदान करेगा।

अब देखना है सरकार कुशीनगर एयरपोर्ट से कब तक उड़ान शुरू कराती है।वैसे आगामी आने वाले यूपी के विधानसभा चुनाव के देखते हुये कब घोषणा होती है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.