कुशीनगर में मां दुर्गा पंडाल में पहुँचे बंदर ने प्रणाम कर लिया प्रसाद, विडियो वायरल

0
196

कुशीनगर : जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के सरिसवा गांव में बने मां दुर्गा पंडाल में कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा जोरों पर है। घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जहां लोग अपने तर्क और आस्था अनुसार अपनी राय और आनंद लें रहे हैं।

बताया जा रहा है कि मां दुर्गा के प्रतिमा पंडाल में कुछ युवक बैठे थे तभी एक बंदर आया जिसने मां दुर्गा प्रतिमा के सामने खड़े होकर पूरी आस्था से प्रणाम किया फिर मां दुर्गा प्रतिमा के पास रखे फल प्रसाद को लेकर चला गया।

इस पूरी घटना का वहा बैठे युवकों ने विडियो बनाया तथा सोशल मीडिया पर डाला जिसके बाद यह वायरल है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.