Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार गंगोत्री से कुशीनगर पहुँचे सुतत्व ऋजु सहित चार साईकिल यात्रियों को रोटरी...

गंगोत्री से कुशीनगर पहुँचे सुतत्व ऋजु सहित चार साईकिल यात्रियों को रोटरी ने किया सम्मानित

0
34

कुशीनगर: गुरुवार की रात गंगोत्री से कुशीनगर पहुँचे चार साईकिल यात्रियों का रोटरी क्लब कुशीनगर के सदस्यों ने कसया स्थित होटल कलश में अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। झारखंड प्रान्त के 12 वर्षीय सुतत्व ऋजु विश्व शांति संदेश यात्रा पर अन्य तीन साईकिल यात्रियों के साथ निकले हैं।

12 दिसम्बर को पवित्र गंगोत्री धाम (उत्तराखंड) से गंगा जल लेकर विश्व शांति संदेश का आहवाहन कर साईकिल चला कर 2000 किलोमीटर की यात्रा सम्पन्न कर बाबा वैधनाथ धाम (झारखंड) में जल चढ़ाने निकल पड़े सुतत्व ऋजु ने आज अपनी आधी से अधिक यात्रा कुशीनगर पहुंच कर पूरी की। इसमें इन्होंने गंगोत्री से उत्तरकाशी (115 कि.मी) फिर उत्तरकाशी से चंबा (120 कि.मी), चंबा से हरिद्वार (110 कि.मी), हरिद्वार से मुरादाबाद (180 कि.मी), मुरादाबाद से शाहजहाँपुर (185 कि.मी), शाहजहाँपुर से लखनऊ (155 कि.मी), लखनऊ से अयोध्या (130 कि.मी) तथा अयोध्या से कुशीनगर (183 कि.मी) तक की अब तक की कुल 1200 किलोमीटर की साईकिल यात्रा रात्रि विश्राम करते हुए पूरा किया।

इस यात्रा में उनके साथ बिहार के निवासी प्रसिद्ध साइकलिष्ट श्री राकेश कुमार पवन (48 वर्ष) श्री विजय कुमार (52 वर्ष) तथा श्री राम भगवान (62 वर्ष) साथ में साईकिल से चलकर ऋजु का मार्गदर्शन कर उसका हौसला बढ़ा रहे हैं। ये सभी साईकिल की दुनिया में कई ख्यातियाँ अपने नाम कर चुके हैं। राँची रहकर पढ़ाई करने वाले पलामू के मूल निवासी सुतत्व ऋजु ए. एस.टी. वी. एस जिला विद्यालय, रांची के कक्षा 7 के छात्र हैं, और अभी खेलगाँव साईकिल एकेडमी, राँची के मुख्य साईकिल प्रशिक्षक श्री राम भट्ट एवं प्रथम कुमार के मार्गदर्शन में साईकिल सीख रहे है।

Advertiseing

उनके इस 2000 किलोमीटर के गंगोत्री से वैद्यनाथ धाम तक की यात्रा में सुतत्व के पिता सोमित्रो बोराल निजी वाहन से साथ-साथ चल कर उनका सहयोग कर रहे हैं। अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए रोटरी कुशीनगर के अध्यक्ष वाहिद अली ने सुतत्व ऋजु सहित अन्य साईकिल यात्रियों को अग्रिम बधाई दी।

इस अवसर पर रोटरी के अध्यक्ष वाहिद अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय गुप्ता एवं उपाध्यक्ष अजय सिंह मौजूद रहे।

admin

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS