Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार जिले में 21 दरोगा बने इंसपेक्टर,एसपी ने स्टार लगाकर किया सम्मानित

जिले में 21 दरोगा बने इंसपेक्टर,एसपी ने स्टार लगाकर किया सम्मानित

0
933

कुशीनगर :रविवार को पुलिस लाईन के सभागार कक्ष में जिले के 21 उपनिरीक्षक से निरीक्षक बने उपनिरीक्षकों को एसपी यमुना प्रसाद व एएसपी हरिगोविन्द मिश्र ने स्टार लगाकर सम्मानित किया.तथा उनकें अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव निष्ठा भाव से कार्यशील रहने हेतु प्रेरित किया.

21 उपनिरीक्षक को निरीक्षक पद पर प्रमोशन पाने वालो में दिलीप कुमार पाण्डेय, विनय कुमार पाठक, अजय कुमार सिंह , सत्येनद्र कुँवर, पुरूषोत्तम प्रसाद यादव, श्री प्रकाश यादव, रशीद खाँ, पुनांग पुंगव सिंह, निर्भय कुमार सिंह, चौथी राम यादव, गजेन्द्र राय, विभा पाण्डेय, शिवमनोहर यादव, रामकृष्ण यादव, अरूण कुमार, श्यामलाल यादव, विनोद कुमार कौल, रामआसरे यादव, शाह मोहम्मद, कन्हैया यादव, एवं शेष बहादुर सिंह शामिल है.

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सहित अपर पुलिस अधीक्षक, क्षे0 सदर, प्रतिसार निरीक्षक, वाचक पुलिस अधीक्षक, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक व अन्य अधि0/कर्म0 गण मौजूद रहें.

Prabhat
Advertiseing

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS