Thursday, November 30, 2023
Homeकुशीनगर समाचारशादी का झांसा देकर लड़कियो की सप्लाई करने वाला गिरोह के आठ...

शादी का झांसा देकर लड़कियो की सप्लाई करने वाला गिरोह के आठ सदस्य गिरफ्तार

कुशीनगर : विशुनपुरा थाना की पुलिस ने शादी का झांसा देकर लड़कियो की सप्लाई करने वाला गिरोह का पर्दाफाश किया है साथ ही इस मामले में आठ लोगों की गिरफ़्तारी हुई है जिनमें तीन महिला व पाच पुरुष शामिल है वहीं इस गिरोह का मुख्य सरगना पुलिस से बच निकला है जिसकी तलास चल रही है.

इस समंध में एएसपी हरिगोविन्द मिश्र ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुये बताया की प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार विशुनपुरा व उ0नि0 सजनू यादव मय फोर्स बड़हरा चैराहे पर मौजूद थे. सूचना मिली की अपराधियों का एक गिरोह जो लड़कियों को शादी का झांसा देकर अपने जाल मे फँसाते हैं, तथा कुकृत्य करने के बाद सम्भल, बरेली, बंदायू आदि स्थानो पर बेंच देते हैं.

इस सूचना पर कार्यवाहीं करते हुये विशुनपुरा थाना क्षेत्र के मठिया माफी डकही टोला पहुँचकर जगरन्नाथ सिंह के घर जो इस गिरोह का सरगना है, जाँच में सूचना सत्य पायी गयी, और वहा अभियुक्त गण मौजूद मिले जिसमें 08 पुरूष 03 महिलाये शामिल थी जिन्हें हिरासत मे ले लिया गया. तथा जिनके विरूद्ध थाना विशुनपुरा में मु0अ0सं0-323/17 धारा 370 भादवि पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया.

वहीं पुलिस को उनके ठिकाने से 10 बण्डल प्लास्टिक के डिब्ब, कुल 66470 रूपये नगद, 06 मोबाईल, एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी बाली, दो जोडा बिछिया, एक अदद चैन सभी सफेद धातु की, एक रिंग छोटी पीली धातु नाक की, 01 काले रंग की घड़ी बरामद की गयी है.

गिरफ्तार करनें वाली टीम मे कृष्ण कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना विशुनपुरा, सजनू यादव, विनोद कुमार सिंह, अंकुर सिंह, विश्वनाथ ठकुराई, रीना यादव, प्रियाँशी पाल शामिल रहे.

गिरफ्तार अभियुक्तगणो की पहचान सीमा सिंह पत्नी संजय सिंह निवासी मठिया माफी टोला डकही थाना विशुनपुरा जिला कुशीनगर, मीरा सिंह पत्नी जगन्नाथ निवासी मठिया माफी टोला डकही थाना विशुनपुरा जिला कुशीनगर, कुसुम पत्नी लक्ष्मण राम निवासी तारा नरहवाँ थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज बिहार.

कुलदीप गुप्ता पुत्र स्व0 आनन्द स्वरूप निवासी रजापुरा जिला सम्भल, आकाश गुप्ता पुत्र विजय पाल निवासी नाधा थाना-जरीफ नगर जिला बंदायूँ, विरेन्दर राम पुत्र जोखू राम निवासी तारा नरहवाँ थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज बिहार, गुड्डू साहू पुत्र चेतराम निवासी करगेना थाना सुभाष नगर जनपद बरेली, तौफीक खाँ पुत्र कल्लू खाँ, सनैया रानी मेवा कोमर थाना सीवी गंज जिला बरेली, सुनील बांसड़े पुत्र राम लक्ष्य पाल गुप्ता निवासी रजपाल थाना रजपुरा जिला सम्भल.

तथा सुरेश लाल श्रीवास्तव पुत्र रामसेवक निवासी बांसडीला बुजुर्ग थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, सीमा सिंह पत्नी संजय सिंह निवासी मठिया माफी टोला डकही थाना विशुनपुरा जिला कुशीनगर के रूप में हुई है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular