Friday, May 9, 2025
Homeकुशीनगर समाचारबिहार बॉर्डर से लगे गाँव में छापेमारी के दौरान 720 पेटी शराब...

बिहार बॉर्डर से लगे गाँव में छापेमारी के दौरान 720 पेटी शराब बरामद

कुशीनगर :रविवार को मुखबीर की सूचना के आधार पर सीओ तमकुहीराज आरके तिवारी की अगुवाई में सेवरही व तरयासुजान थाना पुलिस ने तरयासुजान थानाक्षेत्र के रामपुर राजा जो (बिहार सीमा के गाँव से लगा हुआ है)  से शराब की बड़ी खेप ट्रक व पिकअप वाहन से बरामद की तथा तीन बाईक बरामद किया.हलाकि इस छापेमारी की भनक होने पर इससे जुड़े लोंग मौके से फ़रार हो गये जिनकी तलास पुलिस कर रही है.

जहां ट्रक से 600 पेटी व पिकअप से 120 पेटी कुल 720 पेटी बरामद हुआ जो क्रेजी रोमियो ब्रांड की अवैध शराब  थी.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular