Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कप्तानगंज कप्तानगंज में चोरी की 10 मोटरसाइकिल सहित तीन गिरफ्तार

कप्तानगंज में चोरी की 10 मोटरसाइकिल सहित तीन गिरफ्तार

0
1374

कुशीनगर : मंगलवार को कप्तानगंज थाना पुलिस व जिले की स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में बाइक चोरी गैंग को पकड़ने में सफलता पाई जिनके निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दस मोटरसाइकिल बरामद किया।

इस समंध में एसपी अशोक कुमार पाण्डेय ने प्रेस वार्ता कर विस्तार से मामले को रखा उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कप्तानगंज कस्बे के गणेश चौराहा पर सुबह में एक बाईक के साथ तीन लोगो को गिरफ़्तार किया गया तथा पुलिस पूछताछ में उन्होंने चोरी की 9 और बाइक छिपाने की बात बताई।जिस पर पुलिस ने उनकी निशान देही पर चोरी की 9 बाईक बरामद कर ली।

गिरफ्तार अभियुक्तो ने चोरी की तरीक के बारे में बताया कि पहले स्थानों की रेकी करते थे तत्पश्चात मौका देखकर मोटरसाइकिल की चोरी करते थे और मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट बदलकर बताएं इंजन नंबर और चेचिस नंबर बदलने के बाद बिहार एवं स्थान पर बेचने की बात बताएं कप्तानगंज थाने में मुकदमा संख्या 241/18 धारा 419, 420 ,467, 468,471,41/413 IPC के तहत कार्यवाही की गई है।

Advertiseing

वही गिरफ्तार लोगो की पहचान बरकत अली पुत्र अजमत निवासी चंद्रपुर गोवरही थाना रामकोला ,दूसरा अभियुक्त मंसूर अली उर्फ मुन्ना पुत्र हुसैन अली निवासी रामपुर बगहा थाना रामकोला,तथा तीसरा अभियुक्त सोनू उर्फ इसराफिल पुत्र इजहार निवासी सिधाावल थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर के रूप में हुई।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस व स्वाट टीम में SHO श्यामलाल यादव, SI विनय कुमार, SI सतेंद्र यादव, SI जगमोहन राय, अन्य तथा स्वाट टीम से रणविजय सिंह, अशोक सिंह, रणजीत यादव, चंद्रभान शर्मा अन्य लोग शामिल रहे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS