हाटा में ट्रक और कार की आमने-सामने की भिड़ंत, आधा दर्जन लोग घायल

0
517

कुशीनगर : हाटा कोतवाली क्षेत्र के कस्बे NH-28 पर ट्रक और कार के आमने-सामने की भिड़ंत में आधा दर्जन लोगो की घायल होने की ख़बर है।इसमें गंभीर रूप से घायलों को ईलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है।

बताया जा रहा है कि सभी घायल गाजियाबाद निवासी जो बिहार में अपने नजदीकी के यहाँ शादी में शामिल होने जा रहे थे की हाटा में हादसे के शिकार हो गये वही ट्रक चालक तेज रफ्तार से भागने में कामयाब हो गया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.