कुशीनगर :खड्डा कस्बे के वार्ड नंबर-6 सिविल लाइन्स नगर स्थित मोबाइल पार्ट्स होलसेल की दुकान में चोरों ने शुक्रवार रात रोशनदान के रास्तें प्रवेश कर 40000 नगद रूपयें चोरी करने का मामला सामने आया है पीड़ित ने थाना-खड्डा में तहरीर सौप कार्यवाही की मांग की है.
मिली जानकारी के अनुसार खड्डा कस्बे के वार्ड नंबर-6 सिविल लाइन्स नगर में ब्रदर्स मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर की दुकान अमरनाथ चौहान, गाँव चरभरिया,थाना-निचलौल जनपद-महराजगंज निवासी की है.शुक्रवार रात चोरों ने रोशनदान के रास्तें दुकान में प्रवेश कर नगदी रखे 40000(चालीस) हजार रूपये गायब कर दिया तथा दुकान के केबिन और सीसे को भी तोड़ दिया गया है.
दुकान के अन्दर खून के धब्बे जगह-जगह बिखरे पड़े है पीड़ित दुकानदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ़ स्थानीय थाने में तहरीर सौप कर कार्यवाही की मांग की है.