Monday, April 21, 2025
Homeकुशीनगर समाचारपडरौना के सुभाष चौक और बेलवा चुंगी पर बनाया गया रैन बसेरा…..

पडरौना के सुभाष चौक और बेलवा चुंगी पर बनाया गया रैन बसेरा…..

कुशीनगर : शनिवार को पडरौना नगर पालिका की तरफ से सुभाष चौक व बेलवा चुंगी पर बेसहारा व बिनआसरे के लोगों को ठंड से बचने के लिये रैन बसेरा बनाया गया है जिसमे रजाई गद्दा व अलाव की व्यवस्था की गई है जिसका उद्धघाटन एसडीएम सदर गुलाब चंद राम और चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष जयसवाल के द्वारा किया गया।

इस दौरान साथ में सभासद गण सोनू यादव रामाश्रय गौतम नगरपालिका के कर्मचारी गण व दीपक जायसवाल,दीनदयाल मद्देशिया अरुण सिंह,आलोक विश्कर्मा ,नीरज मिश्रा ,भरत चौधरी ,श्याम साहा ,पिंटू साह विनय मद्देशिया ,सिद्धार्थ जायसवाल, सागर पांडेय ,कुन्दन सिंह ,मानस मिश्रा ,विनय गौड़ मंथन सिंह, भोलू यादव ,दीपु व्याहुत अजय शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

साभार – भरत चौधरी

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular