कुशीनगर :रविवार को विशुनपुरा थाने के ठाढ़ीभार गांव की लडकियो द्वारा पीडिया दह्वाने जाने के दौरान बाजे के लिये लगा जनरेटर में दुपट्टा फ़सने से फूलमती पुत्री बुद्धू मुसहर की हालत बिगड़ गया जहा ईलाज के लिये जिला अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गयी.सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. फूलमती हाल में ही अपने ससुराल से मायके में पीडिया के लिये आई थी.जहा उसके साथ दुर्घटना हो गया.