Thursday, December 19, 2024
Homeकुशीनगर समाचारअहिरौली बाजारचोरी की तीन लैपटॉप और हथियार के साथ शातिर चोर पुलिस की...

चोरी की तीन लैपटॉप और हथियार के साथ शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में…..

कुशीनगर : बुधवार को क्षेत्राधिकारी कसया ओमपाल सिंह ने चोरी की घटनाओं में संलिप्त शातिर चोर के पकड़ने जाने का ख़ुलासा अपने अपने कार्यलय में किया जहा बताया की पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अहिरौली बाजार थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य ने मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर की एक संधिग्द व्यक्ति झोले में कुछ रखकर जा रहा है,पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयाश किया गया जहा वह संधिग्द भागने लगा जिसे टीम ने पकड़ा.

तलासी में उसके पास से चोरी की तीन लैपटॉप, नगद 2100 रूपये व एक 315 बोर का कट्टा बरामद हुआ तथा उसकी पहचान पप्पू प्रसाद उर्फ छोटे निवासी सहजौली बताया गया जाँच में पता चला की इसके उपर पूर्व में गंभीर धारोंओ में कई मामला पंजकृत है.

गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य, उप निरीक्षक सुधीर कुमार, राकेश रोशन ¨सह, कांस्टेबल इंद्रभान यादव, जितेंद्र कुमार निषाद, अविनाश यादव, शंखधर राय शामिल रहे.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular