Tuesday, December 5, 2023
Homeकुशीनगर समाचारजिले में जिला कारागार निर्माण के लिये शासन से पहली क़िस्त में...

जिले में जिला कारागार निर्माण के लिये शासन से पहली क़िस्त में 20 करोड़ रूपयें जारी…

कुशीनगर : जिले में जिला कारागार निर्माण के लिये जिला प्रशासन द्वारा चयनित भूमि जो पडरौना तहसील के गाँव लमुआ,भटवलिया,मजरा केवल छपरा एव केवल छपरा में चयनित किसानो के 24.660 हेक्टेयर भूमि क्रय हेतु 40 करोड़ 98 लाख दो सो नम्बे रूपये की स्वीकृति किया जा चूका है जिसके क्रम में पहले क़िस्त में 20 करोड़ रूपयें जारी कर दियें गये है.जिनसे किसानों की भूमि का क्रय किया जायेगा.

आप लोगों को बताते चले की जिला कारागार के निर्माण प्रकिया जल्द शुरू कराने के लिये कुशीनगर से सांसद राजेश पाण्डेय द्वारा 27-06-17 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्र लिखकर इस समंध में आवश्यक निर्देश देने की मांग की थी जिसके उपरांत सरकार द्वारा आवश्यक पहल करते हुये पैसा जारी किया गया है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular