कुशीनगर : जिले में होमियोपैथिक व यूनानी मेडिकल कालेज सहित आयुर्वेदिक अस्पताल निर्माण के भूमि आवंटन जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने राजस्व संहिता के तहत प्राप्त अधिकार का प्रयोग करते हुये खड्डा तहसील के दो ग्राम सभाओ को चुना है जिनमे करदह तथा तुर्कहा शामिल है जहा करदह ग्राम सभा में होमियोपैथिक व यूनानी मेडिकल कालेज बनेगे तथा तुर्कहा में आयुर्वेदिक अस्पताल बनेगा.
बताते चले की स्थानीय विधायक जटाशंकर त्रिपाठी के प्रयास पर सरकर ने शासनादेश जारी किये थे जहा कुल 11 एकड़ की भूमि को तहसील प्रशासन ने चिन्हित कर प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी को सौपा था जिस पर जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने राजस्व संहिता के तहत प्राप्त अधिकार का प्रयोग करते हुये ग्राम सभा से जमीन लेते हुये शर्त के साथ विभाग को जमीन हस्तांतरित कर दिया है जिसमे स्पस्ट शर्त है की अगर विभाग तीन वर्ष तक भूमि का प्रयोग कार्य शुरू करने के लिये नहीं करता तो उक्त ग्राम सभा की भूमि वापस ग्राम सभा की हो जायेगी.