कुशीनगर : सोमवार सुबह तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के धुनवलिया NH 28 के फोरलेन पर घनें कोहरें के चलते लग्जरी टूरिस्ट बस और ट्रक में टक्कर हो गयी जिसमें एक दर्जन लोग घायल हो गये.
तथा दोनों में टक्कर के बाद दोनों के पीछे चल रही करीब आधा दर्जन गाड़िया हाईवे पर आपस में एक दुसरे से भीड़ गयी. लग्जरी बस दिल्ली से बिहार के सीतामढ़ी जा रही थी.