Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार बाईक सवार को बचाने में पुल से सवारियों से भरा आटो पलटा,...

बाईक सवार को बचाने में पुल से सवारियों से भरा आटो पलटा, दर्जन भर लोग घायल

0
683

कुशीनगर : शनिवार को तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के NH-28 पर चौबाइनपट्टी स्थित खरदर पुल पर अचानक आगे आये बाईक सवार को बचाने में पुल पर सवारियों से भरा टेम्पो पलट गया जिसमें एक दर्जन लोग घायल हो गये,जिन्हें स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी भेजवाया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS