कुशीनगर : कसया थाना क्षेत्र के गाँव सपहा वार्ड नंबर-8 के प्रमोद शर्मा पुत्र स्वo चंद्रभान ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि उनके पट्टीदार संजय पुत्र इन्द्रासन शर्मा ने हमारे आने जाने के मार्ग में मिट्टी भर झोपड़ी बना दिया है।
जिससे हमारे आने जाने का मार्ग अवरोध हो गया है तथा मार्ग खाली कराने को कहने पर झगड़ा करने को तैयार हो जा रहे है।