रामकोला में मारपीट के दौरान घायल बीजेपी नेता की हुई मौत,मेडिकल कॉलेज में चल रहा था ईलाज…

0
744

कुशीनगर : रामकोला थानाक्षेत्र के गाँव बिहुली सोमाली के बीजेपी रामकोला देहात मंडल महामंत्री वकील सिंह हत्या की ख़बर मिली है जो गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में ईलाज के लिये भर्ती थे.जहा उनकी मौत हो गयी है.

बताया जा रहा है की शनिवार को गाँव में जमीनी विवाद में मारपीट के दौरान बीजेपी के रामकोला देहात मंडल महामंत्री रहे वकील सिंह बुरी तरह घायल हो गये थे जिन्हें ईलाज के लिये मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहा ईलाज के दौरान उनकी मौत की ख़बर मिली है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.