Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार गांव जंगल पिपरासी में सांड ने बुजर्ग पर किया हमला,हुई मौत….

गांव जंगल पिपरासी में सांड ने बुजर्ग पर किया हमला,हुई मौत….

0
1099

कुशीनगर : पडरौना तहसील क्षेत्र के गांव जंगल पिपरासी में एक खुले सांड ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया जिससे बुजुर्ग की मौत हो गयी इस घटना के बाद गांव वालों में सांड को लेकर डर समाया हुआ है, लोग घरों से बाहर निकलने में सोच रहे है।

ख़बर के अनुसार गांव के जंगल यादब अपने घर पर ही गाय को चारा डाल रहे थे कि गांव में घूम रहे छूटे सांड ने उनकी गाय पर हमला बोल दिया जिसे देख बुजुर्ग ने डंडे से उसे हटाना चाहा परन्तु सांड बिदक गया तथा बुजुर्ग को सिंग से उठाकर पटक दिया जिससे वह बेहोश गये परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल ले गये जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS