दबंगों ने मार्ग पर कब्जा कर बना दिया झोपड़ी,कार्यवाही को लेकर थाने में दी तहरीर

0
895
सौ० सोशल मीडिया

कुशीनगर : कसया थाना क्षेत्र के गाँव सपहा वार्ड नंबर-8 के प्रमोद शर्मा पुत्र स्वo चंद्रभान ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि उनके पट्टीदार संजय पुत्र इन्द्रासन शर्मा ने हमारे आने जाने के मार्ग में मिट्टी भर झोपड़ी बना दिया है।

जिससे हमारे आने जाने का मार्ग अवरोध हो गया है तथा मार्ग खाली कराने को कहने पर झगड़ा करने को तैयार हो जा रहे है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.