Monday, January 13, 2025
Homeदेवरिया न्यूज़ हिन्दीदेवरिया के देव आनंद राय ने राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव जिले का...

देवरिया के देव आनंद राय ने राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव जिले का प्रतिनिधित्व किया

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2019 में देवरिया के देव आनंद राय ने प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया।जिसमें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे साथ ही खेल मंत्री और पूर्व ओलंपियन राज्यवर्धन सिंह राठौर और युवा तथा खेल मंत्रालय के सचिव उपमा चौधरी जी तथा राज्यसभा के सांसद रूपा गांगुली भी मौजूद रही इससे पूर्व ग्रैंड फिनाले के दिन देवानंद युवा संसद में बेहद कम समय में पुलवामा आतंकी हमले पर लिखी एक बेहतरीन कविता ” प्रतिशोध की ज्वाला ” सुना कर खूब तालियां बटोरी प्रधानमंत्री जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि 16वीं लोकसभा में 85%( पंद्रहवीं लोकसभा के मुकाबले 20% अधिक काम हुआ है )और 205 विधेयक पारित हुए तो वहीं राज्यसभा में पिछले सत्र के दौरान मात्र 8% कामकाज को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की और प्रत्येक युवा को सुझाव दिया कि वह अपने अपने राज्य सभा सांसद से इस संबंध में सवाल पूछे।

उन्होंने विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं से दोबारा पूर्ण बहुमत की मांग की। इस राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम में देश के लगभग 600 से अधिक जिलों से छात्र प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए मोदी जी ने सभी युवाओं के विचारों को सराहा तथा मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ऑनलाइन सुझाव भी मांगा साथ ही उन्होंने सभी युवाओं से इंडिया गेट परिसर में बने देश के पहले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक तथा दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक देखकर जाने का अनुरोध भी किया जिससे हम अपने देश के लिए शहीद जवानों और उनके योगदान से प्रेरणा पाएं।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular