कुशीनगर : शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल ने प्रेस वार्ता कर अहिरौली बाजार थाना द्वारा अर्न्तजनपदीय शातिर चोरों के गैंग के 03 अभियुक्तों को पकडे जाने के मामले के बारे में बताया जिनके पास से अवैध हथियार व आभूषण व नगदी आदि बरामद किया गया है.
उन्होंने बताया की अहिरौली थाना बाजार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की तीन संदिग्ध युवक है जिनके पास तमंचा भी है खबर संज्ञान लेकर अहिरौली थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य मय पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया.
पुलिस द्वारा उनकी तलासी में आभूषण, 7700 रूपयें,एक लोहे का रॉड, चाबी का गुच्छा, साथ ही दो तमंचा सहित 315 बोर का जिंदा कारतूस आदि बरामद हुई पुलिस से पूछताछ में बताया की चोरी करने में इन सभी चीजों का प्रयोग किया जाता था.गिरफ्तार अभियुक्तो की पहचान गौरजीत चौहान पुत्र शिवनाथ ग्राम अगया थाना पिपराइच जनपद जो एक बहुत ही शातिर अपराधी है जिसके विरुध विभिन्न थानों में मामले दर्ज है,
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=O9LtYKh5a3s[/embedyt]जबकि दूसरा राकेश भारती पुत्र स्वर्गीय फागू भारती निवासी अगया थाना पिपराइच तथा तीसरा बिट्टू गुड्डू उमेश कुमार बर्मा पुत्र गुलाब चंद निवासी कस्बा पिपराइच वार्ड नंबर 5 थाना पिपराइच के रूप में हुई.पुलिस ने इनके खिलाफ़ मामला दर्ज करते हुये जेल भेज दिया है.