कुशीनगर: कुशीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर शनिवार को दूरसंचार विभाग ने हाटलाइन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया.इसके तहत पुरे सभा स्थल को हाई फ्रीक्वेंसी सेवा से जोड़ा जा चूका है.दूसरी और पूरा प्रशासनिक अमला तैयारीयों में लगा हुआ है.
हॉटलाइन क्या होता है आईये जाने..
हॉटलाइन पीएम नरेंद्र मोदी के प्रोटोकाल के अंतर्गति आता है,जिसके द्वारा पीएम जहा भी जाते है उनके लिये हाई फ्रीक्वेंसी संचार,इन्टरनेट सेवा दी जाती है.जिससे जरुरत पड़ने पर देश विदेश बात किया जा सके.यह काम बीएसएनएल के जिम्मे है.