तरयासुजान के तीनफेडिया में मूर्ति विर्सजन के दौरान हादसा एक की मौत कई घायल…

0
716

कुशीनगर : गुरुवार शाम तरयासुजान थाना क्षेत्र के गांव तीनफेडिया में युवकों द्वारा मूर्ति विर्सजन के लिये ले जाते समय ट्राली में लगा हरा बांस 11 हज़ार सप्लाई तार के सम्पर्क में आ गया जिसकी चपेट में आने से एक युवक की मौके पर मौत हो गयी तथा आधा दर्जन के करीब घायल बताये जा रहे है जिनका ईलाज चल रहा है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.