कुशीनगर : जटहा बाजार थाने के मंसाछापार चौकी पर किशोरी संग दुष्कर्म मामले में आरोपित सिपाही अमित यादव को शनिवार को पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने निलंबित कर दिया.तथा पुलिस द्वारा किशोरी को मेडिकल जाँच के लिये ले जाया गया था.वहीं सोमवार को पीडिता का सीआरपीसी के 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जायेगा.
इस मामले में आरोपित सिपाही पर स्थानीय थाने में मामला पंजकृत है तथा शनिवार को एतिहातन मंसाछापार चौकी पर जटहाबाजार के अलावे दूसरे थानों की पुलिस बल तैनात रहे.गौरतलब है की मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों ने चौकी पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था जिसके उपरांत पुलिस को इस मामले कार्यवाहीं करना पड़ा था.